रुपए दोगुने करने का झांसा देकर ठगे चालीस लाख

0
256

जयपुर। रामनगरिया थाना इलाके में साल भर में रुपए दोगुने करने का झांसा देकर युवक से चालीस लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार जगतपुरा निवासी विजय कुमार ने मामला दर्ज करवाया कि प्रकाश चंद ने उसे कॉल किया और कहा कि उसने डीजी मुद्रा कनेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से कंपनी खोली है। इसमें निवेश करने पर 365 दिन में यह राशि दोगुनी हो जाएगी। इस पर पीड़ित ने 4030000 रुपए का निवेश कर दिया। आरोपी ने न तो उसे मूल राशि दी और ना ही उसका ब्याज। आरोपी रुपए मांगने पर उसे डरा धमका रहा है।

ऑटो में सवार महिला का बाइक सवार बदमाशों ने छीना बैग

अशोक नगर थाना इलाके में ऑटो में सवार महिला से बाइक सवार दो बदमाश बैग छीनकर ले गए। बैग में नकदी, मोबाइल, पूजा की घंटी सहित अन्य सामान रखा था। पुलिस के अनुसार वैशाली नगर निवासी भावना माथुर ने मामला दर्ज करवाया कि ऑटो में सवार होकर बाजार जा रही थी अहिंसा सर्किल के पास पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और उसके हाथ पर झपट्टा मार कर बैग छीनकर ले गए। इस अप्रत्याशित घटना में वह कुछ समझ पाती तब तक बदमाश तेज गति से बाइक चलाते हुए गलियों में ओझल हो गए। हालांकि उसने कुछ दिन तक ऑटो से बदमाशों का पीछा करने का प्रयास किया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here