SBI बैंक से सवा लाख रुपए की ठगी

0
229

जयपुर। चाकसू थाना इलाके में बैंक से सवा लाख रुपए ठगी होने का मामला सामने आया है। बैंक मैनेजर ने इस संबंध में मामला दर्ज करवाया है। जांच एसआई दिनेश चंद ने बताया कि मान्यावास मानसरोवर निवासी रवि कुमार मित्तल ने मामला दर्ज करवाया कि वह चाकसू में एसबीआई की ब्रांच का मैनेजर है। एक युवक ने एटीएम के माध्यम से रुपए निकाले। लेकिन उसके खाते में यह राशि फिर से जमा हो गई। ऐसा युवक के साथ कई बार हुआ। ऐसे में इस प्रकार से बैंक के साथ एटीएम के माध्यम से 1 लाख 27 हजार 500 रुपए की ठगी होना सामने आया है।

असेम्बल्ड एलईडी दिलाने के नाम पर तेईस लाख ठगे

रामनगरिया थाना इलाके में एक कारोबारी से असेम्बल्ड एलईडी दिलाने के नाम पर तेईस लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार जगतपुरा निवासी अजय कुमार सेठिया ने मामला दर्ज करवाया कि नमन, मनीषा और मोनू शर्मा ने उसे असेम्बल्ड एलईडी दिलाने के नाम पर उससे कई बार में तेईस लाख रुपए ठग लिए। आरोपी न तो उसे माल दे रहे है और ना ही रुपए लौटा रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here