जयपुर। जोरावर सिंह गेट स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान मानद विश्वविद्यालय में वर्ल्ड पाइल्स डे पर शिविर का आयोजन किया गया। निशुल्क शिविर का आयोजन शल्य तंत्र विभाग द्वारा राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के अस्पताल की ओपीडी संख्या 28 में आयोजित किया गया। शल्य तंत्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर पी हेमंत कुमार ने बताया कि आज की बदलती जीवनशैली और खानपान के कारण पाइल्स रोगियों की संख्या बहुत बढ़ रही है।
शिविर में आमजन को आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से इलाज करने के साथ दवाइयां दी गई। शिविर में प्रो. अशोक कुमार, प्रो. सुमन शर्मा, प्रो. नरिंदर सिंह, डॉ. बी. स्वप्ना, डॉ. मनोरमा सिंह एवं डॉ. लोकेंद्र पहाड़िया द्वारा रोगियों का निशुल्क परीक्षण एवं इलाज किया गया। शिविर में लगभग 758 रोगियों का परीक्षण किया गया एवं शल्य कर्मकार में 123 रोगियों का सफल इलाज किया गया। विषय विशेषज्ञ प्रो. (डॉ) सचिन गुप्ता, पतंजलि विश्वविद्यालय, हरिद्वार द्वारा लेसर प्रॉक्टोलॉजी विषय पर व्याख्यान दिया जिसमे शल्य तंत्र एवं प्रसूति तंत्र के चिकित्सकों, शिक्षकों, विद्यार्थियों ने भाग लिया।