December 8, 2024, 2:23 am
spot_imgspot_img

मिस एंड मिसेज़ इंडिया ग्लैम के जयपुर ऑडिशन में उमड़ा राजस्थान का मॉडलिंग टैलेंट

जयपुर। पिंक सिटी में होने वाले नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट “अंनता मिस एंड मिसेज़ इंडिया ग्लैम” के ऑडिशन रविवार को वैशाली नगर स्थित रोसाडो लग्जरी लाउंज में आयोजित किए गए। इंडिया ग्लैम ऑर्गेनाइजेशन की ओर से आगामी 30 दिसंबर को अनंता रिसॉर्ट में होने जा रहे इस ब्यूटी पेजेंट के लिए राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आई करीब 1500 गर्ल्स ने ऑडिशन के दौरान कैटवॉक की तथा जजेज के समक्ष डांस, सिंगिंग, मिमिक्री, पोएट्री आदि प्रस्तुत कर शो के फिनाले में अपनी जगह बनाने के लिए दावेदारी पेश की। इस बार मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम ऐतिहासिक कीर्तिमान रचने जा रहा है, जिसमें टाइटल विनर को मारुति ऑटोमेटिक स्विफ्ट कार और फर्स्ट एवं सेकंड विनर को जूपिटर स्कूटी प्रदान की जाएगी।

इंडिया ग्लैम के डायरेक्टर पवन टांक ने बताया कि यह गर्ल्स के लिए बहुत अच्छा है और हुनर को अच्छे मंच के साथ बड़े प्राइज़ से हौसला अफजाई होगी। ऑडिशन के ज्यूरी मेंबर्स में मिस इंडिया ग्लैम 2024 सौम्या गुप्ता, मनप्रीत तनेजा, प्रीति सचदेवा, पूनम गिदवानी, सुमन यादव, सुमन ब्याडवाल शामिल रही, जिन्होंने पार्टिसिपेट कर रही मॉडल्स के टैलेंट की परख की। इस मौके पर रवि सूर्या ग्रुप के चेयरमैन रविंद्र प्रताप सिंह, मंदाकिनी साड़ीज के डायरेक्टर प्रशांत पोद्दार एवं किशन जोगानी, एस के जे ज्वेलर्स के डायरेक्टर उदय जोशी और फैशन डिजाइनर पूजा राणावत विशेष रूप से मौजूद थे। इस अवसर पर मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम के लिए वाइल्ड कार्ड एंट्री की भी घोषणा की गई, जिसके तहत ऑडिशन देने से वंचित रही मॉडल्स भी शो में शामिल होने के लिए संपर्क कर सकती हैं।

इंडिया ग्लैम के डायरेक्टर पवन टांक के अनुसार अनंता स्पा एंड रिसोर्ट जयपुर के मुख्य सहयोग से आयोजित “अंनता मिस एंड मिसेज़ इंडिया ग्लैम” सीजन 6 का ग्रांड फिनाले आगामी 30 दिसंबर 2024 को दिल्ली रोड़ जयपुर स्थित अनन्ता रिसोर्ट में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। इसमें विनर्स को इस बार बंपर गिफ्ट के रूप में कार, स्कूटी एवं कैश प्राइज उपहार स्वरूप दिये जा रहे हैं। वुमन्स एम्पावरमेंट एवं इंडियन ब्यूटी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य के साथ शुरू किया मिस एंड मिसेज कैटेगरी में होने वाले इस नेशनल ब्यूटी कॉन्टेस्ट के लिए देश भर से रजिस्ट्रेशन लिए जा रहे हैं। पेजेंट में किसी भी गर्ल्स से कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा।

इंडिया ग्लैम के रजिस्ट्रेशन के बाद चुनिंदा प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा और सभी फाइनलिस्ट को नेशनल एवं इंटरनेशनल ग्रूमिंग एक्सपर्ट द्वारा विभिन्न ग्रूमिंग क्लासेज़ दी जाएगी। इस दरमियान टैलेंट राउंड, ड्रामा कॉमेडी, एक्शन, फिजिकल एक्टिविटीज, फिटनेस, स्पोर्ट्स आदि के माध्यम से प्रतिभागियों का टैलेंट परखा जाएगा एवं आवश्यकतानुसार ग्रूम कर उन्हें फाइनल राउंड के मुकाबले के लिए तैयार किया जायेगा, जहां उन्हें न्यू ईयर 2025 की देश की पहली “मिस इंडिया ग्लैम-2025 एवं “मिसेज इंडिया ग्लैम-2025′ के ताज से नवाजा जाएगा। साथ ही देश के विभिन्न राज्यों के सब टाइटल्स भी इन्हीं फाइनलिस्टों को अपने अपने राज्य के हिसाब एवं परफॉर्मेंस के आधार पर दिये जायेंगे। इसके अलावा टेलेंटेड प्रतिभागियों को मूवीज़, म्यूजिक एल्बम, टीवी सीरियल, बेव सीरीज में चांस एवं फाइनलिस्ट के साथ 2025 का कैलेंडर भी शूट किया जायेगा। ग्रैंड फिनाले में जाने माने फैशन डिजाइनर्स के कलेक्शन को शोकेस किया जायेगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles