निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर 29 अक्टूबर को

0
29

जयपुर। जिला अंधता निवारण समिति एवं लाल कोठी स्थित एसआरके ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के संयुक्त तत्वावधान में 29 अक्टूबर को मोतियाबिंद की समस्या से पीड़ित मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन किया गया। हॉस्पिटल की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुभूति शर्मा एवं डॉ. नीलम के निर्देशन में मरीजों का ऑपरेशन होगा। मरीजों को रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद उन्हें घर से लाने, एसआरके हॉस्पिटल में एडमिट करके मोतियाबिंद ऑपरेशन करने एवं लेंस लगाकर अगले दिन चश्मे के साथ उन्हें घर छोड़ा जाएगा।

डॉ. अनुभूति ने बताया कि पूरी प्रक्रिया समिति की ओर से पूरी तरह निःशुल्क होगी।शर्मा ने बताया कि मरीजों की ओपीडी में जांच के बाद ऑपरेशन का निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि नियमित रूप से इस तरह के निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाते है जिसमें जरूरतमंद एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का हर माह निशुल्क ऑपरेशन कर लेंस प्रत्यारोपण किया जाता है। शिविर में आपथ्रोलॉजिस्ट मीना सैन, अरविंद शर्मा समेत अन्य लोग सपोर्टिंग भूमिका निभाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here