जयपुर। आस्था के पावन केंद्र श्री अमरापुर स्थान जयपुर में श्री अमरापुर सेवा समिति एवं गुप्ता मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वधान में शनिवार 13 दिसंबर को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया गया।
शिविर का शुभारम्भ प्रातः 9 बजे पूज्य संत मोनूराम महाराज एवं संत मंडल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। शिविर के अंतर्गत डॉक्टर ऋषभ गुप्ता, विधि अग्रवाल, निखिल बंसल आदि डॉक्टरों ने परामर्श के साथ साथ बीपी, मधुमेह, ईसीजी, पी.एफ.टी. आदि की निःशुल्क जांचों के साथ फिजियोथेरेपी प्रक्रिया द्वारा भी उपचार किया गया। 250 से अधिक रोगियो श्रद्धालुओं ने शिविर का लाभ लिया।
शिविर के अंतर्गत जटिल बीमारियों के उपचार के साथ साथ निःशुल्क दवाइयों का उपलब्धता के अनुरूप वितरण किया गया। संतो ने बताया कि शिविर में विशेषज्ञ डॉ के परामर्श से जटिल एवं गंभीर बीमारियों का समाधान एक ही स्थान पर सुगमता से मिले इसी उद्देश्य से शिविर का आयोजन किया गया, पूर्व में भी श्रद्धालुओं की सुविधा हेतू शिविरों का आयोजन श्री अमरापुर स्थान जयपुर में होता रहता है ।




















