जयपुर। नगर निगम ग्रेटर जयपुर की ओर से सफाई मित्रों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए एक सराहनीय पहल की जा रही है। स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के अंतर्गत “सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ“ अभियान के तहत 1 जुलाई से 31 जुलाई तक नगर निगम ग्रेटर जयपुर के समस्त जोनों,वार्डों,मुख्यालय भवन में कार्यरत समस्त सफाई कर्मचारियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
जिसके चलते मंगलवार और बुधवार को विभिन्न जोन कार्यालयों पर आयोजित होने वाले इन शिविरों में सफाई मित्रों की संपूर्ण स्वास्थ्य जांच की जाएगी। साथ ही मानसून के दौरान फैलने वाली बीमारियों से बचाव के लिए चिकित्सकीय परामर्श और जागरूकता भी प्रदान की जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर के सहयोग से आयोजित इन शिविरों का उद्देश्य सफाई मित्रों के स्वास्थ्य की देखभाल करना और स्वच्छता के साथ-साथ स्वास्थ्य सुरक्षा भी सुनिश्चित करना है।
मंगलवार को मालवीय नगर जोन कार्यालय, राजस्थान विधानसभा भवन के उत्तरी द्वार के पास; नगर निगम ग्रेटर जयपुर मुख्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय भवन, लाल कोठी, टोंक रोड; निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित किया जायेंगे।
वहीं बुधवार को मानसरोवर जोन कार्यालय, गोखले मार्ग, मानसरोवर फायर ऑफिस के पास, वार्ड संख्या 82 में; सांगानेर जोन कार्यालय, सांगानेर बस स्टैंड, वार्ड संख्या 93 में; जगतपुरा जोन कार्यालय, सामुदायिक केंद्र, जगतपुरा, नंदपुरी रेलवे अण्डरपास निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित किये जायेंगे। नगर निगम ग्रेटर जयपुर सभी सफाई मित्रों से अपील करता है कि वे निर्धारित तिथि और समय पर शिविर में भाग लेकर इसका लाभ उठाएँ।