जयपुर। गलतापीठाधीश्वर अनन्त श्री विभूषित स्वामी सम्पतकुमार अवधेशाचार्य महाराज का तिरुनक्षत्र उत्सव श्री गलता पीठ में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गलतापीठाधीश्वर स्वामी महाराज ने प्रातः श्री गलता पीठ में विराजमान समस्त विग्रहों की पूजा–अर्चना की एवं भगवान को विशेष भोग लगाया। श्री स्वामी जी ने समस्त पूर्ववर्ती आचार्यों का भी पूजन किया। इस अवसर पर जयपुर सहित देश–विदेश से पधारे सैंकड़ों शिष्यों व भक्तों ने स्वामी जी के दर्शन किए व उनसे आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर आनंदम योग शिविर के पोस्टर का विमोचन गलतापीठाधीश्वर अनन्त श्री विभूषित स्वामी सम्पतकुमार अवधेशाचार्य महाराज, योगपीस संस्थान के संस्थापक विख्यात योग गुरु योगाचार्य ढाकाराम, गलता पीठ के युवराज स्वामी राघवेंद्र, शिविर के मुख्य समन्वयक योगी मनीष भाई विजयवर्गीय ने किया। उत्सव में सम्मिलित हो महाराज को बधाई देने एवं शुभाशीर्वाद पाने के लिए पधारे भक्त जनों को सुख शांति एवं आनंद से परिपूर्ण यशस्वी जीवन जीने के लिए नियमित योगाभ्यास करने एवं योगी दिनचर्या का संदेश महाराज ने दिया।
युवराज स्वामी राघवेन्द्र ने बताया कि शरीर स्वस्थ हो तो मन भी प्रसन्न एवं आनंदित रहता है जो की भक्ति योग, ज्ञान योग एवं कर्म योग में अत्यावश्यक है, इसलिए भक्तगणों के स्वास्थ्य को ख्याल में रखते हुए श्री गलता पीठ द्वारा योगापीस संस्थान एवम् अंजू देवी मेमोरियल ट्रस्ट के सहयोग से आगामी 10 दिसंबर शाम 4 से 6 बजे तक मंदिर प्रांगण में आनंदम योग शिविर आयोजित किया जाएगा जिसमें योगाचार्य ढाकाराम योग प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।