परकोटा गणेश मंदिर में 25 अगस्त से शुरू होगा गणेश महोत्सव

0
42
Ganesh festival will start from August 25 at Parkota Ganesh temple
Ganesh festival will start from August 25 at Parkota Ganesh temple

जयपुर। गणेश चतुर्थी का पर्व विशेष योग संयोग में मनाया जाएगा। इसी कड़ी में चांदपोल बाजार स्थित परकोटा गणेश मंदिर में 25 अगस्त से तीन दिवसीय गणेश जन्मोत्सव उत्सव मनाया जाएगा।

मंदिर महंत अमित शर्मा ने बताया कि महोत्सव का शुभारंभ 25 अगस्त (सोमवार )को गणेश जी महाराज की विशेष पूजा अर्चना कर शिखर पर ध्वजा अर्पण की जाएगी । भगवान गणपति की फूल बंगला झांकी सजाकर 21 हजार लड्डुओं का भोग दूर्वा झांकी सजेगी।

इस दिन श्रद्धालु गणपति की पूजार्चना के साथ गणेश जी महाराज को गणपति अथर्वशीर्ष व गणपति अष्टोत्तर नामावली से लड्डू अर्पित करेंगे । भक्त लोग गणपति की पूजा अर्चना कर दुर्वा अर्पित करेंगे। इस मौके पर गणपति नाम संकीर्तन का आयोजन होगा। यह क्रम सुबह से लेकर रात तक चलेगा ।

26 अगस्त महंत परिवार की ओर से अर्पण होगी प्रथम पूज्य को मेहंदी

26 अगस्त (मंगलवार) को भगवान गणपति के मेहंदी सिंजारा उत्सव मनाया जाएगा । भगवान को 101 किलो मेहंदी अर्पित की जाएगी। महंत परिवार की ओर से प्रथम पूज्य को मेहंदी अर्पण की जाएगी । महिलाएं मंदिर प्रांगण में एक दूसरे को मेहंदी लगाएंगे इस मौके पर महिला मंडल के द्वारा बधाई गान का आयोजन होगा ।

गणेश चतुर्थी को प्रथम पूज्य को धारण कराया जाएगा सोने का वर्क

27 अगस्त (बुधवार)को गणेश चतुर्थी के मौके पर गणेश जी महाराज का प्रातः विभिन्न तीर्थो के जल से पंचामृत अभिषेक फलों के रसों से अभिषेक किया जाएगा। अभिषेक के पश्चात भगवान को सोने के वर्क का चोला धारण कराया जाएगा।

फूल बंगला झांकी सजाकर छप्पन भोग की झांकी का आयोजन होगा । स्थानीय भजन गायक प्रथम पूज्य का भजनों के माध्यम से गुणगान करेंगे । इस मौके पर पूरे मंदिर परिसर को फूलों और बंदरवाल झंडों से सजाया जाएगा। तीन दिन तक मंदिर में विशेष फूलों और लाइटिंग से मंदिर को सजाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here