जयपुर। श्री राधेश्याम सेवा परिवार जयपुर का 15 वां वार्षिकोत्सव शनिवार को गंगा माता का मंदिर स्टेशन रोड चांदपोल जयपुर में मनाया जा रहा है । इसके चलते बुधवार को संस्था के सदस्यों की ओर से मोती डूंगरी गणेश मंदिर में गणेश निमंत्रण दिया गया एवं पोस्टर विमोचन किया गया। जिसमे महेंद्र गोयल, मोहित गोयल, अंकित नाटाणी, अभिनव अग्रवाल, श्याम सिंह एवं हर्षित गोयल उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के अंतर्गत सुबह 9 बजे से 2 बजे तक विशाल रक्तदान शिविर एवं शाम 6 बजे से विराट श्याम भजन रस गंगा का आयोजन किया जा रहा है।
मंडल परिवार के महेंद्र जावतवाला, मोहित गोयल एवं अंकित नाटाणी ने बताया कि श्याम बाबा का भव्य श्रृंगार कोलकाता के कारीगरों की ओर से देश विदेश के रंग-बिरंगे फूलों से किया जायेगा। पावन ज्योत, पुष्प वर्षा, 56 भोग व इत्र वर्षा की जाएगी। सुरेंद्र गोयल एवं दीपक डेरेवाला ने बताया कि फतेहाबाद हरियाणा से परविंदर पलक द वॉयस ऑफ़ इंडिया फेम सुमित सैनी, भीलवाड़ा से राघव दाधीच, जयपुर से मामराज अग्रवाल, गोविंद शर्मा, अमित नामा, अविनाश शर्मा, महेश परमार, आशीष शर्मा, निरंजन सिंह व आदित्य छीपा अपनी मधुर वाणी से बाबा श्याम को भजनों से रिझाने आ रहे है।
प्रभु के इस पावन दरबार में सभी श्याम प्रेमी भजनों से बाबा शाम का गुणगान करेंगे एवं संतो महंतो का आशीर्वाद एवं सानिध्य भी प्राप्त होगा। इसके साथ ही पोष बड़ा प्रसादी का आयोजन भी किया जा रहा है। साज बाज आशीष दाधीच ग्रुप एवं ध्वनि प्रसारण विशाल साउंड के द्वारा किया जा रहा है।