जयपुर। भारत की प्रथम शिक्षिका सावित्री बाई फुले 193वीं जयंती पर बुधवार को मुहाना मंडी महात्मा ज्योतिबा फुले सर्किल पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने इस मौके पर सावित्री बाई फुले की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान जयपुर जिला माली सैनी समाज अध्यक्ष रोशन सैनी, माली महासभा के प्रदेश अध्यक्ष छुट्टन सैनी भूपेंद्र सैनी, पूर्व राज्य मंत्री सिद्धार्थ तोंदवाल, सांगानेर विधानसभा के अध्यक्ष जयपुर जिला माली समाज सचिव देवकीनंदन सैनी, उपाध्यक्ष बाबूलाल सैनी ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि सावित्री बाई फुले से प्रेरणा लेते हुए हमें महिला शिक्षा को बढ़ावा देने की जरूरत है। साथ ही हमें ऐसे काम करने चाहिए जिससे हमें लोग याद रखें। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो सपना है कि हम विकसित भारत बनें उसके लिए जरूरत है कि पहले हम विकसित राजस्थान हम बनाए, विकसित जयपुर हम बनाए। इसके लिए हम सभी को वसुदेव कुटुम्ब की भावना से काम करना होगा।
सभी समाज, जाति-धर्म के लोगों को साथ लेकर चलना होगा। भारत की प्रथम शिक्षिका सावित्री बाई फुले की जयंती के मौके पर इस दौरान सुशासन पखवाड़ा के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाएं जा रहे तीन दिवसीय सघन स्वच्छता अभियान ष्स्वच्छ जयपुर, स्वच्छ प्रदेशष् के तहत इस अभियान में अपनी सहभागिता दी। इस दौरान कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत सहित समाज के लोग स्वच्छ भारत, स्वच्छ राजस्थान और स्वच्छ जयपुर के सपने को साकार करने के लिए मुहाना मंडी महात्मा ज्योतिबा फुले सर्किल पर सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।