जयपुर। बजाज नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए व्यापारियों को हनीट्रैप में फंसा कर पैसा लूटने वाले गिरोह के मुख्य सरगना सहित एक महिला को गिरफ्तार किया। पुलिस जांच में सामने आया कि ये पहले पैसे वाले लोगों को चिन्हित करते हैं, फिर मुख्य सरगना उनसे बातचीत करके अपने गिरोह की लड़कियों के नंबर देकर बातचीत के लिए किसी अच्छी जगह पर बुलाते है।
उसके बाद लोगों से बातचीत करने के दौरान चुपके से अश्लील फोटो-वीडियो बना लेते है। बाद में ब्लैकमेल करके पैसा ऐंठने का काम करते है। गिरोह में दो और लड़कियां है जो अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। जिनकी तलाश की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजीव नैन ने बताया कि जाज नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए व्यापारियों को हनीट्रैप में फंसा कर पैसा लूटने वाले गिरोह के मुख्य सरगना मुकेश कुमार शर्मा(बागड़ा) निवासी शिवदासपुरा जयपुर और नीतू सोनी निवासी श्रीगंगानगर हाल करणी विहार को गिरफ्तार किया।
दोनों ही आरोपियों ने एक कॉल गर्ल का गिरोह बना रखा है। जो जयपुर शहर के महावीर नगर, दुर्गापुरा और करणी विहार क्षेत्र में किराये पर रहकर पैसे वाले लोगों की तलाश करते हैं। वहीं दो अन्य आरोपी महिला आरती शर्मा और दिव्या सोलंकी उर्फ दिव्या फरार चल रही है,उनके संभावित ठिकानों पर दबिश मारी जा रही है।




















