डिलीवरी बॉय का अपहरण कर लूट को अंजाम देने वाली गैंग का पर्दाफाश, मुख्य सरगना सहित छह गिरफ्तार

0
341
Gang that kidnapped delivery boy and looted him exposed
Gang that kidnapped delivery boy and looted him exposed

जयपुर। मुहाना थाना पुलिस ने डिलीवरी बॉय का अपहरण कर लूट को अंजाम देने वाली गैंग का पर्दाफाश कार्रवाई करते हुए गैंग के मुख्य सरगना सहित छह बदमाशों को बापर्दा गिरफ्तार किया है। वहीं साथ ही पुलिस ने आरोपितों के पास से वारदात में प्रयुक्त किराए की एक कार भी जब्त की है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण दिंगत आनन्द ने बताया कि मुहाना थाना पुलिस ने डिलीवरी बॉय का अपहरण कर लूट को अंजाम देने वाली गैंग का पर्दाफश कार्रवाई करते हुए गैंग के मुख्य सरगना सैफ अली खान उर्फ सैफू निवासी कादरगेट जिला फर्रखाबाद उत्तरप्रदेश हाल मालपुरा गेट जयपुर, मोहम्मद कैफ उर्फ रेहान निवासी सांगानेर जयपुर,अभिषेक पाल उर्फ बकरी निवासी अलीगंज जिला ऐटा उत्तरप्रदेश हाल सांगानेर जयपुर,गुलशन उर्फ कबीर निवासी सांगानेर जयपर,प्रदीप कुमार उर्फ मोनू निवासी मैनपुरी जिला मैनपुरी उत्तप्रदेश हाल सांगानेर जयपुर और शिवम सक्सैना निवासी फतेहगढ़ जिला फर्रुखाबाद उत्तप्रदेश हाल़ सांगानेर जयपुर को गिरफतार किया गया है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी बदमाश प्रवृति के है जो जयपुर में रहकर मजदूरी करते है। कार रेंट पर लेकर व बाइक से रेकी कर किसी व्यक्ति विशेष के संबंध में विशेष जानकारी जुटाकर या राह चलते व्यक्ति को रेंट के ली हई कार से अपहरण कर मारपीट कर पैसे तथा अन्य किमती सामान लट कर पिडित को पटक कर फरार हो जाते है।

इस गैंग में शिव सक्सेना व्यक्ति विशेष के संबंध मे जानकारी लेकर बदमाश सैफ अली खान को देता है जो कार रेंट पर लेकर अपने बदमाश साथियों के साथ मिलकर व्यक्ति का अपहरण कर उसके साथ कार में ही गंभीर मारपीट कर लूट की वारदातों को अंजाम देते है तथा लूटा गया सामान आपस में बाँट लेते है। पुलिस पूछताछ में कई और भी वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here