जयपुर। वैशाली नगर थाना इलाके में गैंगस्टर द्वारा पूर्व फौजी से मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि ई-ब्लॉक, वैशाली नगर निवासी सुधीर कुमार शर्मा (75) ने मामला दर्ज करवाया है कि वह पूर्व फौजी है। आरोप है कि 26 दिसंबर की सुबह जब वह घूमने निकला था तो घर के पास ही उसे गैंगस्टर राजेंद्र ने अपने साथियों सहित घेर लिया और रस्सी से पैर बाँध कर मारपीट की, जिससे उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म
गलता गेट इलाके में एक नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया इलाके निवासी एक व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया है कि करीब तीन माह पहले शाहरुख़ ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया था। कुछ दिन पहले बेटी को पेट दर्द की शिकायत होने पर पता चला कि वह गर्भवती है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।