जयपुर। बजाज नगर थाना पुलिस ने कनाडा भेजने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में फरार महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार महिला मोनिका प्रजापत (35) गांव डमरुबादी थाना उमरगांव जिला वलसाड गुजरात की रहने वाली है, जोकि भोले भाले लोगों को कनाडा भेजने के नाम पर ठगी करती है। इसके खिलाफ अन्य राज्यों में भी कई मामले दर्ज हैं।