जयपुर। जवाहर नगर इलाके में एक एम्बुलेंस की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि दयानन्दपुरी आदर्श नगर निवासी सुरेश हरिजन (40) की हादसे में मौत हुई है। घटनाक्रम के मुताबिक 26 दिसंबर की रात सुरेश अपनी बाइक से घर की तरफ जा रहा था। इस दौरान दशहरा मैदान के पास सामने से आ रही एम्बुलेंस चालक ने तेज रफ़्तार में बाइक को टक्कर मार दी, जिससे सुरेश बाइक से उछल कर दूर जा गिरा। गंभीर हालत में सुरेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
- Advertisement -