जयपुर। झोटवाड़ा थाना इलाके में मकान के पॉर्च में रखा गैस सिलेंडर बाइक सवार बदमाश चोरी कर फरार हो गया। पीड़ित मकान मालिक को वारदात की जानकारी सीसीटीवी फुटेज देखने पर चली। जिसके बाद पीड़ित ने फुटेज के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
पुलिस ने बताया कि थाना इलाके में स्थित राण प्रताप नगर निवासी राकेश गुप्ता का आरोप है कि गुरुवार दोपहर में वो गैस एजेंसी से गैस सिलेंडर लेकर आया और उसे मकान के पॉर्च में रखकर वो पहली मंजिल पर चला गया। कुछ देर बाद बाइक सवार बदमाश ने कुछ देर तक मकान की रैकी की ओर अंदर आकर सिलेंडर चोरी कर फरार हो गया। थोड़ी देर बाद पीड़ित ने सिलेंडर संभाला तो गायब मिला। पीडित ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उसमें अज्ञात बाइक सवार बदमाश सिलेंडर चोरी कर ले जाता हुआ दिखाई दिया।
पहचान छुपाने के लिए बांधा मुंह पर रुमाल
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में आरोपी मुंह पर रुमाल बांधकर अंदर आता हुआ दिखाई दे रहा है। एक बदमाश बाइक लेकर बाहर हेलमेट पहन कर खड़ा हुआ है। दोनो बदमाशों ने कुछ देर रैकी की और मेन गेट से अंदर आकर सिलेंडर चोरी कर फरार हो गए।




















