घूमर फेस्टिवल 19 नवम्बर को: घूमर नृत्य राजस्थान की सांस्कृतिक पहचान

0
47
Ghoomar Festival on November 19
Ghoomar Festival on November 19

जयपुर। उपमुख्यमंत्री और पर्यटन तथा कला एवं संस्कृति मंत्री दीया कुमारी ने कहा है कि घूमर नृत्य राजस्थान की सांस्कृतिक पहचान है। उन्होंने कहा कि राज्य में पहली बार घूमर नृत्य आधारित घूमर फेस्टिवल 19 नवम्बर 2025 को आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन राज्य के सातों संभाग मुख्यालयों पर एक ही दिन 19 नवम्बर को भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा। वहीं इसी दिन जयपुर के जयपुर में विद्याधर नगर स्टेडियम के फुटबॉल ग्राऊंड पर राज्यस्तरीय घूमर फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी की अध्यक्षता में घूमर महोत्सव, 2025 की तैयारी एवं समन्वय के संबंध में बुधवार को राजस्थान पर्यटन भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में जनप्रतिनिधियों एवं स्टेकहोल्डर्स के साथ एक बैठक आयोजित हुई।

दीया कुमारी ने बताया कि जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, उदयपुर, कोटा और भरतपुर में 19 नवंबर को आयोजित हो रहा यह घूमर महोत्सव राजस्थान की कला संस्कृति से छंटा बिखेरेगा। इसमें 12 वर्ष से अधिक उम्र की बालिकाएं और किसी भी उम्र की महिलाएं इसमें भाग ले सकती हैं।

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने स्कूल-कॉलेज की छात्राओं, गृहणियों, प्रोफेशनल डाँसर, कामकाजी महिलाऐं का आह्वान किया कि वे इस नृत्य फेस्टिवल में भाग लेवें और अपनी कला संस्कृति को बढ़ावा देवें।

दीया कुमारी ने सभी को घूमर महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए प्रेरित करने की बात कही । उन्होंने फेस्टिवल में पधारने वाले दर्शकों से भी पारंपरिक वेशभूषा में आने का आह्वान किया ।

साउंड ट्रैक पर होगी घूमर

घूमर के आयोजन के लिए विशेष रूप से साउंड ट्रैक तैयार करवाया गया है। सातों संभाग में वही साउंड ट्रैक पर घूमर नृत्य किया जाएगा।

जयपुर में लाइव म्यूजिक पर होगा घूमर

राज्यस्तरीय घूमर फेस्टिवल जयपुर में विद्याधर नगर स्टेडियम के फुटबॉल ग्राऊंड पर पूर्ण भव्यता से आयोजित किया जाएगा। उक्त अवसर पर गणगौर घूमर डांस अकादमी की कार्यकारी निदेशक ज्योति तोमर के निर्देशन में अकादमी के सदस्यों तथा जयपुर से चयनित सदस्यों द्वारा लाइव म्यूजिक पर घूमर नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here