जयपुर। राजस्थान के सभी 41 जिलों में 6 अप्रैल रामनवमी के शुभ दिन हरे कृष्ण मूवमेंट एवं राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से अनुमोदित गीता कॉन्टेस्ट 2025 प्रतियोगिता के जिला स्तरीय परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। राज्यभर से कक्षा 7 से 12 तक के 72 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने इस आध्यात्मिक व सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रत्येक जिले से प्रत्येक कक्षा के टॉपर्स को अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का सुनहरा अवसर मिलेगा। जो 4 मई 2025 को ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।
राज्य स्तरीय विजेताओं का भव्य पुरस्कार वितरण समारोह 15 मई 2025 को गुप्त वृंदावन धाम, हरे कृष्ण मार्ग जगतपुरा, जयपुर में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर जी होंगे, जो अपने करकमलों से प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान करेंगे। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सभी प्रतिभागियों— शिक्षकों, अभिभावकों और आयोजक टीम को इस प्रेरणादायक प्रयास के लिए बधाई दी है।
उन्होंने कहा कि “श्रीमद्भगवद्गीता के सिद्धांत हमारे युवाओं को मूल्यनिष्ठ, चरित्रवान और कर्तव्यपरायण बनाते हैं। इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों को न केवल ज्ञान देती हैं, बल्कि उनके भीतर भारत की सांस्कृतिक चेतना को भी जागृत करती हैं।” प्रतिभाग करने वाले सभी विद्यार्थियों को ई-प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा, जिस पर राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री के हस्ताक्षर होंगे।
इस गीता प्रतियोगिता का आयोजन हरे कृष्णा मूवमेंट जयपुर द्वारा स्कूल ऑफ गीता के माध्यम से किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने जीवन मूल्यों, शांति, और आत्मिक उन्नति के विषय में गहन ज्ञान अर्जित किया।