जयपुर। पूरे विश्व में उत्सुकता की लहर के बीच बहुमुखी प्रतिभाशाली ट्रेलब्लेज़र जेनी ने अपना नया सिंगल और म्यूज़िक वीडियो “मंत्रा” आज कोलंबिया रिकॉर्ड्स/ऑडएटेलियर द्वारा रिलीज़ कर दिया।
सिंगल के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरे नए युग की शुरुआत के लिए बेहतरीन गीत है। मेरा विचार है कि ‘मंत्रा’ मेरे फैन्स की खुशी बढ़ाएगा क्योंकि उन्हें सोलो आर्टिस्ट के रूप में मेरा एक नया पहलू देखने को मिलेगा। इस गीत की प्रेरणा लॉस एंजेल्स में मेरी टाईम रिकॉर्डिंग से मिली और मैं आशा करती हूँ कि मेरे फैन भी उसी ऊर्जा को महसूस करेंगे, जो सकारात्मक, खुशमिजाज एवं अपने असली रूप में रहने के बारे में है।
यह ऊर्जावान है और सभी महिलाओं, स्त्रियों एवं लड़कियों को स्वयं से प्रेम करने का संदेश देता है। यह आपका अपना गान है।” ‘मंत्रा’ एक बेबाक और स्पष्टवादी गीत है, जो उनके अगले चरण की शुरुआत करता है। शानदार बेस लाईन और साहसी बीट्स के साथ वो आत्मविश्वास से कहती हैं, “कभी-कभी लड़कियों को केवल मौजमस्ती करनी होती है।” सुंदर विज़्युअल्स के साथ इस गीत में ब्लॉकबस्टर बनने के सभी गुण मौजूद हैं।
इस लॉस एंजेल्स पर केंद्रित वीडियो के बारे में उन्होंने कहा, “इस गीत का मुख्य विषय महिला सशक्तीकरण और आत्मविश्वास है, इसलिए इसकी पूरी कल्पना में निरंतरता का होना आवश्यक था, और यह जैसे हुआ, वह मुझे बहुत अच्छा लगा। मैं इस गीत की रिलीज़ के लिए बहुत उत्साहित हूँ।” मंत्रा कोलंबिया रिकॉर्ड्स ऑडएटेलियर के साथ नए गठबंधन के अंतर्गत आने वाले जेनी के सोलो एलबम का पहला गीत है।