गोगामेड़ी हत्याकांड प्रकरणः मांगों को लेकर सहमति तो बन गई है लेकिन धरना खत्म नहीं हुआ

0
421
Shri Rashtriya Rajput Karni Sena President Sukhdev Singh Gogamedi shot
Shri Rashtriya Rajput Karni Sena President Sukhdev Singh Gogamedi shot

जयपुर। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में बुधवार रात मांगों को लेकर सहमति तो बन गई लेकिन धरना खत्म नहीं किया गया है। गोगामेड़ी की पत्नी शिला शेखावत ने धरना स्थल को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ मांगों पर सहमति बन गई है लेकिन उनकी एक मांग है कि जब तक आरोपियों को उनके सामने नहीं लाया जाएगा, तब तक धरना जारी रहेगा।

शिला शेखावत ने कहा कि सुखदेव सिंह ने हर काम ताल ठोक कर किया है और अब इस मांग को भी ताल ठोक कर पूरा करना है। इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सभी हॉस्पिटल के बाहर धरने पर बैठ गए।

गौरतलब है कि श्याम नगर थाना इलाके में मंगलवार को दो बदमाशों ने सुखदेव सिंह की घर में घुसकर गोली मार हत्या कर दी थी। इसके बाद इन्हें मानसरोवर स्थित मेट्रो मास हॉस्पिटल लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। इसके बाद से ही उनके समर्थक आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here