Gogamedi massacre: गैंग के नेटवर्क से चंडीगढ व पटियाला के बैंक से हत्याकांड को अंजाम देने वाले महेन्द्र को छह लाख रुपये की प्राप्ति

0
446

जयपुर। सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड मामले में फोरेंसिक विशेषज्ञों व पुलिस की संयुक्त टीम ने घटनास्थल पर जाकर दोनों शूटर्स से घटनाक्रम का सीन रिक्रियट करवाया। दोनों शूटर्स ने घटनाक्रम को हूबहू पुनः रिक्रिएट किया। सीन रिक्रिएशन की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कराई गई। इस दौरान फोरेंसिक टीम में फोटोग्राफी सेक्शन व बेलेस्टिक सेक्शन के विशेषज्ञ शामिल थे। एफएसएल टीम का नेतृत्व डायरेक्टर एफएसएल अजय कुमार शर्मा स्वयं ने किया।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया कि गोगामेड़ी हत्याकांड में पुलिस टीम ने मंगलवार को फोरेंसिक विशेषज्ञों व पुलिस की संयुक्त टीम ने घटनास्थल पर जाकर दोनों शूटर्स से घटनाक्रम का सीन रिक्रियट करवाया। दोनों शूटर्स ने घटनाक्रम को हूबहू पुनः रिक्रिएट किया। सीन रिक्रिएशन की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कराई गई।

वारदात को अंजाम देने के लिए फाइनेंशियल नेटवर्क का पर्दाफाश

अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर (प्रथम) कैलाश चंद्र बिश्नोई ने बताया कि इस गैंग की ओर से कारित किये गये जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने में काम में लिए गये फाइनेंशियल नेटवर्क का खुलासा भी जयपुर पुलिस ने किया गया है। जहां समीर उर्फ महेन्द्र कुमार के फ्लैट में अपने मित्र के साथ किराये पर रहने वाली एक लड़की के आईसीआईसीआई बैंक खाते में 06 नवम्बर ,29 नवम्बर व 30 नवम्बर को कुल 5 लाख 98 हजार 500 रुपये ट्राँसफर हुए है।

जांच में यह पाया गया है कि यह पैसा पटियाला व चडीगढ़ के आईसीआईसीआई बैंक की सीडीएम (कैश डिपॉजिट मशीन) से जमा किया गया है। महेन्द्र उर्फ समीर व पूजा सैनी ने फ्लैट मे साथ रह रही लड़की को विष्वास में लेकर उसके चौक बुक पर हस्ताक्षर करवा लिए कि उनकी होटल का कोई पैसा आपके एकाउण्ट में आयेगा। उसको निकलवाना है।

इन दोनों ने लड़की को यह विश्वास दिलवा रखा था कि हमारे कोटा, बूंदी, जयपुर व गुरूग्राम में स्वयं के होटल्स है। इस फ्लैट में महेन्द्र कुमार व पूजा सैनी, समीर गुजारिस तथा पूजा बत्रा के नाम से पंजाबी दम्पत्ति बन कर रह रहे थे। इस गैंग के जिस सदस्य ने यह राशि पटियाला व चंडीगढ़ से सीडीएम मशीन से डलवाये है, उसकी तलाश की जा रही है।

सोशल मीडिया के जरिये फर्जी पोस्ट फैलाने वाला गिरफ्तार

वहीं सुखदेव गोगामेड़ी हत्याकांड मामले मे सोशल मीडिया पर दहशत व वैमनस्य फैलाने वाली भ्रामक पोस्ट करने वाले आरोपी कुलदीप निवासी सेदपुरा, आदमपुर हिसार हरियाणा के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने आमजन से अपील है कि भ्रामक पोस्ट को लाईक व शेयर न करके अब्यूज रिपोर्टिंग करें। गैंगस्टर को फॉलो, लाइक और सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट फैलाने वालें के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here