जयपुर। करणी विहार थाना इलाके में नकबजनों ने एक व्यवसायी के घर ताले तोड कर पचास लाख रुपये के सोने—चांदी के जेवरात सहित ढाई लाख रुपये की नकदी चोरी कर ले गए। वारदात के दौरान व्यवसायी अपने परिवार सहित एक शादी में शामिल होने गए था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पडताल में जुटी है।
जांच अधिकारी एसआई निरमा ने बताया कि थाना इलाके में स्थित वैशाली स्टेट एक्सटेंशन गांधीपथ निवासी हनुमान सहाय ने मामला दर्ज करवाया है कि उसकी कालवाड़ रोड पर अनाज फैक्ट्री है और तीस नवम्बर को वह परिवार सहित परिचित की शादी में शामिल हो गए थे।
इस दौरान पीछे से घर में नकबजन ने मेन गेट का लॉक तोड़कर अंदर घुस कर अलमारी में रखे पचास लाख रुपए जेवरात सहित ढाई लाख रूपये की नकदी चुरा कर ले गए। पीड़ित व्यवसायी को शादी से वापस लौटने पर वारदात का पता चलने पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर घर में लगे सीसीटीवी सहित अन्य सबूत जुटाकर फुटेजों के आधार पर नकबजनों की तलाश कर रही है।




















