दो व्यक्तियों से 40 लाख कीमत के 542 ग्राम वजनी सोने के बिस्कुट बरामद

0
287
Gold biscuits weighing 542 grams worth Rs 40 lakh recovered from two persons
Gold biscuits weighing 542 grams worth Rs 40 lakh recovered from two persons

जयपुर/उदयपुर। उदयपुर जिले की खेरवाड़ा थाना पुलिस की टीम ने गुरुवार को नाकाबंदी में अहमदाबाद की ओर से आ रही एक कार में सवार दो अभियुक्तों को डिटेन कर 40 लाख रुपए कीमत के सोने के बिस्कुट जब्त किए हैं। डिटेन किये गये आरोपी मगन पुत्र अमरा थाना क्षेत्र के कटेवडी एवं राहुल पुत्र नाथू लाल गांव छाणी निवासी है।

एसपी योगेश गोयल ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध गतिविधियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों की सख्त चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद इनोवा कार जो अहमदाबाद से खेरवाड़ा की तरफ आ रही है, उसमें अवैध रूप से सोना लाया जा रहा है। सूचना पर गाड़ी को रुकवा कर चेक किया गया। कार में सवार मगन एवं राहुल के पास मिली निविया क्रीम की डिबिया में सोने के 542 ग्राम के बिस्किट मिले। दोनों व्यक्तियों के पास सोने से संबंधित कोई कागजात नहीं मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here