गुड सेमेरिटन को यातायात पुलिस की ओर से किया जाएगा सम्मानित

0
176

जयपुर। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ के निर्देशन मे जयपुर शहर में सड़क दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों को न्यूनतम समय में अस्पताल पहुंचा कर उनकी जान बचाने वाले गुड सेमेरिटन को यातायात पुलिस की ओर से सम्मानित किया जायेगा।

अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर यातायात एवं प्रशासन योगेश दाधीच के नेतृत्व में यातायात पुलिस उपायुक्त सुमित मेहरडा द्वारा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को न्यूनतम समय में अस्पताल पहुंचाने वाले पूर्व में चयनित गुड सेमेरिटन को 23 सितम्बर को सम्मानित किया जायेगा।

पुलिस उपायुक्त यातायात सुमित मेहरडा ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा सडक दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों के जीवन रक्षा के परिपेक्ष्य में घायल व्यक्ति को न्यूनतम समय में चिकित्सकीय उपचार उपलब्ध कराने के दृष्टिगत आमजन को प्रेरित/प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना भी जारी की गई है। गुड सेमेरिटन का कार्य बाकी सभी लोगो के लिये प्रेरणादायी है।

आयुक्तालय जयपुर में यदि किसी अन्य व्यक्ति ने सड़क दुर्घटना में घायल हुए व्यक्ति को समय से अस्पताल पहुँचा कर मानवता को धर्म निभाया है वह व्यक्ति भी यातायात पुलिस के विभागीय मेल आईडी व यातायात पुलिस हेल्पलाइन पर अपना प्रस्ताव/कार्य भेजकर अथवा कमरा नंबर 52 पुलिस निरीक्षक यातायात (शिक्षा) यादगार भवन अजमेरी गेट जयपुर में व्यक्तिगत उपस्थित होकर अपना प्रस्ताव प्रस्तुत कर सकते है। प्राप्त प्रस्तावों में विभागीय परीक्षण में सही पाये जाने वाले ‘‘भले व्यक्ति’’ गुड सेमेरिटन को सम्मानित किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here