अलविदा सबरंग: जयपुर समेत देश के विभिन्न राज्यों से स्टूडेंट्स ने किया विभिन्न प्रोग्राम मे पार्टिसिपेट

0
266
Goodbye Sabarang: Students from various states of the country including Jaipur participated in various programs
Goodbye Sabarang: Students from various states of the country including Jaipur participated in various programs

जयपुर। अजमेर रोड स्थित जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी में 18 से 20 अक्टूबर तक आयोजित हुए तीन दिवसीय कल्चरल टेक्नोफेस्ट “सबरंग“ के समापन पर विभिन्न लाइव परफॉर्मेंस से समा बांध दिया। सबरंग के इस तेरहवें एडिशन मे स्कूल स्टूडेंट्स ने भी विभिन्न कंपटीशन में बड़ी संख्या में भाग लिया।

समापन समारोह में धमाकेदार लाइव परफॉर्मेंस पर स्टूडेंट झूमते नजर आए। तीन दिन तक चले इस नेशनल लेवल आयोजन के दौरान म्यूजिक, डांस, डीजे, फैशन, फोटोग्राफी पेंटिंग, डिजायन, लिटरेचर, ड्रामा, फायनेंस, आईटी समेत करीब दो दर्जन से अधिक इवेंट्स आयोजित हुए, जिसमे तीन लाख से अधिक के प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन किए गए।

समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप मे यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. धीरज सांघी ने स्टूडेंट्स का उत्साहवर्धन करते हुए तीन दिन तक उनके द्वारा दिए गए परफॉर्मेंस एवम अनुशासन की तारीफ की। उन्होंने आयोजन को पूरी तरह से सफल बताया एवम इसके लिए पूरी टीम को बधाई दी। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान प्रो धीरज सांघी, दीपक सोगानी एवं प्रिया कौशिक ने पुरस्कार एवम सर्टिफिकेट वितरित किए।

यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स अफेयर्स हेड दीपक सोगानी ने बताया कि पूरा आयोजन स्टूडेंट्स की हो देखरेख में हुआ है, इसके लिए पिछले काफी समय से स्टूडेंट्स की टीम तैयारी का रही थी। आयोजन में ऑर्गनाइजिंग कमिटी की हेड हिमांगी, तृषा , अनंत, एग्जीक्यूटिव ऑफिस ऑफ स्टूडेंट्स अफेयर्स प्रिया कौशिक, स्टूडेंट्स अफेयर्स हेड दीपक सोगानी ने कार्यक्रम के सफलतापूर्वक समापन पर सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here