गोपाष्टमी उत्सव: ठाकुर श्रीजी को केसरिया रंग की नटवर वेश पोशाक कराई धारण

0
113

जयपुर। ठिकाना मंदिर श्री गोविंद देवजी महाराज जयपुर में शनिवार को गोपाष्टमी उत्सव श्रद्धाभाव से मनाया गया। मंदिर सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि इस दिन मंगल झांकी पश्चात ठाकुर श्रीजी का वैदिक मंत्रोचारण के साथ पंचामृत अभिषेक किया गया एवं ठाकुर श्रीजी को केसरिया रंग की नटवर वेश पोशाक एवं विशेष अलंकार श्रृंगार धारण कराया गया।

साथ ही ठाकुर श्रीजी के सम्मुख गौमाता एवं बछड़ों के खिलौने सेवा में रखे गए। जिसमें ठाकुर श्रीजी के गोचारण भाव से अद्भुत दर्शन हुए। इस दिन ठाकुर श्रीजी को माखन मिश्री का विशेष भोग अर्पण किया गया। साथ ही श्रृंगार झांकी पश्चात महंत अंजन कुमार गोस्वामी द्वारा गौ पूजन मंदिर प्रांगण में तुलसा मंच पर किया गया। सर्वप्रथम गौ माता का अभिषेक, जिसके पश्चात श्रृंगार,आरती एवं भोग अर्पण किया गया। मंदिर प्रशासन द्वारा पिंजरापोल गौशाला द्वारा सभी भक्तों के गौ माता पूजन की व्यवस्था सत्संग भवन में मंगला से राजभोग झांकी तक रखी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here