गोविंद देवजी को दिया श्रीराम नवमी शोभायात्रा का निमंत्रण

रामनवमी के उपलक्ष्य पर सूरजपोल स्थित अनाज मंडी से निकलने वाली शोभायात्रा के लिए सोमवार को गोविंद देवजी मंदिर और चांदी की टकसाल स्थित काले हनुमान जी

0
196
Govind Devji invited for Shri Ram Navami procession
Govind Devji invited for Shri Ram Navami procession

जयपुर। रामनवमी के उपलक्ष्य पर सूरजपोल स्थित अनाज मंडी से निकलने वाली शोभायात्रा के लिए सोमवार को गोविंद देवजी मंदिर और चांदी की टकसाल स्थित काले हनुमान जी को शोभायात्रा में आने का निमंत्रण दिया गया। इस अवसर पर शुक्र संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज , प्रवीण बड़े भैया ने सर्व प्रथम ठिकाना मंदिर श्री गोविंद देवजी में राम नवमी शोभायात्रा का निमंत्रण दिया।

गोविंद देवजी मंदिर के महंत अंजन कुमार गोस्वामी और प्रबंधक मानस गोस्वामी ने निमंत्रण  पोस्टर ठाकुरजी के चरणों में अर्पित कर दुपट्टा, प्रसाद देकर शुभकामनाएं दी। इसके बाद चांदी की टकसाल स्थित काले हनुमान मंदिर में भी निमंत्रण दिया। राजकुमार शर्मा ने माला पहनाकर और प्रसाद देकर शुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here