गोविंद देवजी मंदिर प्रबंधन ने कन्या पूजन के बाद वितरित की टी शर्ट-पाठ्य सामग्री

0
287

जयपुर। शारदीय नवरात्र में जगह-जगह कन्या पूजन के कार्यक्रम हो रहे हैं। चतुर्थ नवरात्र को शांतिकुुंज हरिद्वार के तत्वावधान मानसरोवर स्थित वेदना निवारण केन्द्र पर संचालित मां भगवती उच्च प्राथमिक विद्यालय में आराध्य देव गोविंद देवजी मंदिर के महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में कन्य पूजन किया गया। विद्यालय के 180 बालक-बालिकाओं को टी शर्ट एवं अध्ययन सामग्री का वितरण किया गया।

विद्यालय को प्रधानाध्यापिका ललिता शर्मा ने बताया कि इन बालकों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता। बालकों को अध्ययन सामग्री भी जनसहयोग से निशुल्क दी जाती है। कार्यक्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा के सहायक प्रबंधक शिवांग गुप्ता ने कन्या पूजन कर अध्ययन सामग्री का वितरण किया। इस अवसर पर नवल गुप्ता, वेदना निवारण केन्द्र के साहित्य पटल प्रभारी भोजराज पारीक, के के शर्मा, मुन्नालाल टाडा, शिवानी शर्मा, माया शर्मा, सावित्री यादव, प्रीति, राधारानी, ललिता शर्मा सहित अनेक परिजन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here