विराट सिंधु मेले का भव्य आयोजन: जल ज्योति पूजन के साथ शुरू हुई विशाल कलश यात्रा

0
183
Grand event of Virat Sindhu Fair
Grand event of Virat Sindhu Fair

जयपुर। मानसरोवर विराट सिंधु मेला रविवार 7 अप्रैल को चेटीचंड सिंधी मेला समिति महानगर ,जयपुर ,श्री झूलेलाल फाउंडेशन ,पूज्य सिंधी पंचायत सेक्टर – 12 ,अग्रवाल फार्म के संयुक्त तत्वावधान में एस .एफ.एस. सामुदायिक केंद्र ,अग्रवाल फार्म मानसरोवर में दोपहर दो बजे से आयोजित किया गया । मेला प्रमुख पूर्व चेयरमेन मुकेश लख्यानी ने बताया कि दोपहर दो बजे बच्चों के लिए रंग भरो प्रतियोगिता आयोजित कि गई ।

तीन बजे महिलाओं के लिए व्यंजन प्रतियोगिता आयोजन हुआ । शाम पांच बजे प्रश्नोत्तरी एवं गेम्स रहा । शाम 6 बजे श्री अमरापुरा संत मंडली द्वारा ज्योति प्रज्ज्वलित किया गया ।कार्यक्रम का विशेष आकर्षण शाम साढ़े 7 बजे नवजात बच्चियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया । रात्रि 8 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मेले में श्री राम मंदिर की झांकी, भगवान झूलेलाल की झांकी, सिंधु नदी, शबरी की कुटिया, श्री अमरपुरा दरबार की झांकी सहित संत कंवर राम की झांकी सजाई गई।

जल और ज्योति की पूजा का विधान

प्रवक्ता तुलसी संगतानी ने बताया कि सिंधी समाज में जल और ज्योति की पूजा का विधान है । जल देवता के पूजन हेतु कलश पूजन किया जाता है ।चेटीचंड सिंधी मेला समिति द्वारा सोमवार 8 अप्रैल को गोविंद देव जी मंदिर से 521 महिलाओं की विशाल और भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी ।गोविंद देव जी मंदिर के महंत मानस गोस्वामी आरती कर कलश यात्रा को रवाना करेंगे। समन्वयक हितेश आडवाणी और हरीश असरानी ने संयुक्त रूप से बताया कि यात्रा से पूर्व 5 युगल कलश पूजन किया जाएगा ।

अध्यक्ष अशोक सेवानी ने बताया कि गजराज कलश यात्रा की अगुआई करेंगे । ऊंट,घोड़े और बग्गी का लवाजमा होगा।विधायक बालमुकुंद आचार्य ,राजीव अरोड़ा, सांसद प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास यात्रा में सम्मिलित होंगे। कलश यात्रा चांदी की टकसाल होते हुए कंवर नगर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर पहुंचेगी जहां महाआरती का आयोजन होगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here