देशभक्ति गीत ‘सिंदूर का अपमान’ की शूटिंग का भव्य शुभारंभ

0
175
Grand inauguration of shooting of patriotic song 'Sindoor Ka Apmaan'
Grand inauguration of shooting of patriotic song 'Sindoor Ka Apmaan'

जयपुर। कृति प्रोडक्शंस की ओर से निर्मित देश भक्ति गीत ‘सिंदूर का अपमान’ की शूटिंग रविवार को जयपुर के अमर जवान से विधिवत पूजा और शुभ मुहूर्त के साथ प्रारंभ हुई। यह गीत हाल ही में हुए पाहलगाम हमले के शहीदों को समर्पित है और देश की बेटियों—बहनों और माताओं के सम्मान की पुकार है। इस दौरान राष्ट्रीय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत, राजस्थान की पहली ट्रांसजेंडर पासपोर्ट धारक, अध्यक्ष महिला उद्यमी फोरम ऑफ अफ्रीका (भारत), समाजसेवी और भाजपा कार्यकर्ता रोज़ी बारोलिया उपस्थित रहे।

इस गीत में मुख्य भूमिकाओं में शिव सिंह शेखावत और रोज़ी बारोलिया नज़र आएंगे। इस गीत के गीतकार अशोक गुप्ता, निदेशक डॉ.भवानी सिंह राठौड़ एवं अशोक गुप्ता और कनु प्रिया, संगीत अभिजीत मजूमदार और गायक तारिक़ अज़ीज़ है। इसके अलावा प्रमुख कलाकार में निकिल देव, चेन्ना राम, डॉ. भवानी राठौड़, पूजा जांगिड़, दीप्ति सैनी, राघवेन्द्र राणावत, शुचि गुप्ता आदि शामिल है। यह गीत भारतीय सेनाओं और शहीदों के सम्मान में भावपूर्ण संदेश देता है और “सिंदूर” के अपमान के खिलाफ एक सशक्त स्वर है।इस गीत के लोकेशन अमर जवान ज्योति एवं जलमहल जयपुर के है।

गौरतलब है कि कृति प्रोडक्शंस एक देशभक्तिपूर्ण और सामाजिक प्रोडक्शन हाउस है, जिसने पूर्व में चर्चित गीत ‘हिंद की सेना’ का निर्माण किया था, जिसे राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा द्वारा लॉन्च किया गया था। कृति प्रोडक्शंस ने डॉक्यूमेंट्री एक राजपूत किसान, गुड समेरिटन सेव्स लाइफ, बन नेक इंसान का निर्माण भी किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here