जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बस स्टेण्डो से घर लौट रही महिलाओ को मिनिमम किराये पर घर छोड़ने के बहाने बैठा कर रास्ते में पेट्रोल भराने के लिए रास्ते में उतार कर हथियार दिखाकर बैग छीन ले जाने वाले एक आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने अब तक दर्जनों वारदातों को दे अंजाम दे चुका है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि पिछले कुछ समय से गांव आदि से लौट रही बस स्टैंडों पर उतरी महिलाओ को एक अज्ञात बाइक सवार द्वारा घर छोड़ने के बहाने बैठा कर ले जाते वक्त मार्ग में पेट्रोल भरवाने के बहाने उतार कर एवं चाकू नुमा धारदार हथियार दिखाकर महिला का बैग छीन ले जाने की वारदात सामने आ रही थी।
इसी कड़ी में करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया और टीम ने चौमू पुलिया, 200 फिट बाईपास, सिंधी कैम्प आदि बस स्टॉप पर मुखबिर तंत्र विकसित कर एक बाइक सवार चालक के हुलिये के आधार पर निगरानी रखी गई।
टीम के सदस्यों ने महत्व आपराधिक आसूचना संकलित करते हुए इस तरह की वारदात करने वाले आरोपित को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित अधिकतर मुख्य बस स्टेण्ड चौमू पुलिया, 200 फीट बाईपास, सिन्धी कैंप आदि पर दिन के समय बाइक लेकर घूमता रहता है एवं बस से उतरने वाली महिला जिसके पास बैग हो उस पर निगरानी रखता है।
महिला को बाईक से मिनिमन किराये पर घर छोडने का प्रलोभन देकर बाईक पर बैठा लेता है एवं बैग को आगे टंकी पर रख लेता है। इसके बाद कालवाड रोड के आसपास स्थित पेट्रोल पंप के सामने मोटरसाइकिल को रोककर पेट्रोल भराने का बहाना बनाकर महिला को बाईक से उतार देता है और बैग लेकर फरार हो जाता है।