जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल जिला स्पेशल टीम (सीएसटी) ने खोह नागोरियान थाना इलाके में ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए 1 करोड़ 6 लाख रुपये कीमत की 530 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक सहित एक तस्कर को पकड़ा है। पुलिस की प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि आरोपित यह अवैध मादक पदार्थ स्मैक झालावाड़ से स्मैक तस्करी कर लाता था और जयपुर के बडे स्मैक तस्कर को देता था। पुलिस गिरफ्तार स्मैक तस्कर से पूछताछ कर रही है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) कुंदन कंवरिया ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने खोह नागोरियान थाना इलाके में अवैध मादक पदार्थ स्मैक तस्करी करने वाले आरोपित तस्कर रामरूप माली (39) निवासी बामनवास जिला सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया गया है। जो झालावाड़ से स्मैक की सप्लाई लेकर जयपुर आया था। जिस पर सीएसटी और खोह नागोरियान थाना पुलिस ने स्मैक की सप्लाई देने आए आरोपित तस्कर को घेराबंदी करते हुए धर-दबोच कर उसके पास से पास 530 ग्राम स्मैक मिली।
पुलिस के अनुसार जब्त की गई स्मैक की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 1 करोड़ 6 लाख रुपए है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपित पिछले करीब तीन महीने से स्मैक की तस्करी कर रहा है। एक महीने में दो बार झालावाड़ से स्मैक की सप्लाई लेकर जयपुर के स्मैक तस्कर अशोक उर्फ टेल्या सांसी, विक्की सांसी और पिंटू सांसी को देता है।
आरोपित तस्कर झालावाड़ के अकलेरा निवासी सानू खां से स्मैक खरीदता था और साथ ही स्मैक का पैसा ई-मित्र के जरिए झालावाड़ के नशा तस्कर सानू खां को भेजता है। आरोपित तस्कर स्मैक तस्करी से मिलने वाले पैसे से शौक-मौज करता है। पुलिस आरोपित से अवैध मादक पदार्थ की खरीद—फरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है।