सैक्रोज बाथवेयर एवं द फैमिली शॉप का भव्य उद्घाटन

0
47
Grand Opening of Sacros Bathware & The Family Shop
Grand Opening of Sacros Bathware & The Family Shop

जयपुर। राजधानी जयपुर के पत्रकार कॉलोनी में स्थित सैक्रोज बाथवेयर एवं द फैमिली शॉप का भव्य उद्घाटन समारोह शुक्रवार को आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर अरुण कुमार सिंह एवं अमित खंडेलवाल ने अपने विचार साझा किए।

समारोह के अतिथि डॉक्टर आशुतोष पंत ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से जीएसटी दर कम करने से ग्राहकों को काफी राहत मिलेगी। जिससे बाथवेयर उत्पादों की कीमतें कम होंगी और ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों को खरीदने में मदद मिलेगी।

सैक्रोज बाथ वेयर एवं द फैमिली शॉप में विभिन्न प्रकार के बाथवेयर उत्पाद उपलब्ध हैं। जो उच्च गुणवत्ता और डिजाइन के लिए जाने जाते हैं। संस्थान का उद्देश्य ग्राहकों को उनके घरों के लिए उपयुक्त और आकर्षक उत्पाद प्रदान करना है। इस उद्घाटन समारोह में पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।

संस्थान के अधिकारियों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विशेष ऑफर और छूट की घोषणा की। वहीं उद्घाटन समारोह में दंगल फिल्म फेम सिंगर सर्वर खान एवं सरताज खान की गायकी से लोग मंत्रमुग्ध हो गए। उन्होंने “बापू सेहत के लिए तू तो हानिकारक है”, “केसरिया बालम पधारो म्हारे देश” और “बिंदनी” जैसे गानों पर प्रस्तुति दी।

सैक्रोज बाथवेयर एवं द फैमिली शॉप के उद्घाटन समारोह ने ग्राहकों और व्यावसायिक समुदाय के बीच काफी उत्साह और आकर्षण पैदा किया। संस्थान की इस पहल से स्थानीय व्यवसाय और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here