जयपुर। श्रीराम लला के अयोध्या में विराजमान होने का जश्व पूरे देश भर में शुरू हो गया है। राम लला मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य पर रविवार सुबह 9 बजे मोती डूंगरी गणेश मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में 11सौ महिलाएं डीजे पर नृत्य करते हुए कलश यात्रा में शामिल हुई। कलश यात्रा में मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक कालीचरण सर्राफ शामिल हुए। विधायक के नेतृत्व में कलश यात्रा मोती डूंगरी गणेश मंदिर से राजापार्क बाजार होते हुए आदर्श नगर स्थित राम मंदिर तक निकाली गई। यात्रा का जगह –जगह व्यापारियों ने फूल बरसा कर स्वागत किया। राम मंदिर पहुंच कर यात्रा का समापन हुआ। यात्रा के समापन के बाद महिलाओं ने डीजे पर जमकर डांस किया । जिसके बाद मंदिर प्रांगण में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया ।