पिंक सिटी जयपुर में पर्यावरण चेतना के लिए हुई ग्रीन हार्टफुलनेस रन

0
91
Green Heartfulness Run organised for environmental awareness in Pink City Jaipur
Green Heartfulness Run organised for environmental awareness in Pink City Jaipur

जयपुर। हार्टफुलनेस मेडिटेशन की ओर से गुलाबी नगरी जयपुर में पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए रविवार को चित्रकूट स्टेडियम वैशाली नगर में ग्रीन हार्टफुलनेस रन का भव्य आयोजन किया गया।

हार्टफुलनेस संस्थान के जोनल कोऑर्डिनेटर तरुण तोषनीवाल ने बताया कि दौड़ की तीनों श्रेणियां 1 किलोमीटर,2.5 किलोमीटर और 5 किलोमीटर में बहुत बड़ी संख्या में 5 वर्ष से लेकर 85 वर्ष तक के प्रतिभागियों ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। अंत में विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।

संस्था ने अब तक देश में अलग-अलग जगह पर लाखों पेड़ नियमित रखरखाव के साथ लगाकर सघन वन लगाए। टैगोर पब्लिक स्कूल, वैशाली नगर, खंडेलवाल वैश्य कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, तथा अनेक संस्थाओं की प्रतिभागिता के साथ शहर की नामचीन हस्तियों विष्णु कांत (आईपीएस,आईजी पुलिस), देवेन्द्र पुरोहित (न्यूरो सर्जन), सौरभ तांबी (एयू बैंक), दुर्गेश खंडेलवाल (आरएसएस ,महानगर प्रमुख) आदि के साथ बहुत बड़ी संख्या में लोगों ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। दौड़ के बाद सभी ने हार्टफुलनेस ध्यान का आनंद प्राप्त किया।

हार्टफुलनेस एक गैर लाभकारी अंतरराष्ट्रीय संस्था है जो 190 से अधिक देशों में ध्यान का निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करती है। संस्था का मुख्यालय कान्हा शांति वनम (हैदराबाद) में स्थित है। इसकी शाखा जयपुर में अजमेर रोड रामचंद्रपुरा में स्थित है। 119 शहरों में एक साथ होने वाली दौड़ का साक्षी जयपुर के वैशाली स्थित चित्रकूट स्टेडियम भी रहा है। यह दौड़ न केवल शरीर के स्वास्थ्य के लिए है अपितु पृथ्वी के पर्यावरण में ‘ हार्टफुलनेस’ की ओर से एक सामूहिक प्रयास है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here