जयपुर। मालपुरा गेट थाना इलाके में ट्रेन की चपेट में आने से अधेड व्यक्ति की मौत हो गई। लोगों की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। मृतक की शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। साथ ही मृतक व्यक्ति की शिनाख्तगी के प्रयास में लगी है।
पुलिस ने बताया कि हादसा थाना इलाके में स्थित सीतापुरा पुलिस के नीचे हुआ था। जहां 55 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति ट्रेन की चपेट मे आ गया,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शिनाख्त नहीं होने पर शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।