हनुमत जन्मोत्सव का शुभारंभ,चार दिवसीय कार्यक्रम का होगा आयोजन

0
187

जयपुर। आगरा रोड़ स्थित श्री खोले के हनुमान जी मंदिर में चार दिवसीय हनुमत जन्मोत्सव का बुधवार को श्री गणेश हुआ। इस अवसर पर मंदिर समिति की ओर से मंदिर प्रांगण को आकर्षण तरीके से सजाया गया।

श्री नरवर आश्रम सेवा समिति के महामंत्री ब्रज मोहन शर्मा ने बताया कि हनुमत जन्मोत्सव के शुभारंभ पर लोक कलाकार पद्मश्री गुलाबो और उसके साथी कलाकारों ने हनुमान जी समक्ष अपनी आकर्षण प्रस्तुति दी और कांलबेलिया नृत्य और राजस्थानी भजनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। यह कार्यक्रम नगर निगम हैरिटेज महापौर कुसुम यादव के संयोजन में हुआ । मंदिर परिसर को रोशनी और फूलों से आकर्षक रूप से सजाया गया।

दिल्ली रोड से मंदिर तक रंगीन रोशनी की सजावट जयपुर नगर निगम हैरिटेज द्वारा की गई। मंदिर में ब्रह्मलीन पं. राधेलाल चौबे की प्रेरणानुसार भजन, भक्ति संध्या का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर हनुमान जी महाराज को नवीन चोला धारण करवा कर फूलों की आकर्षक झांकी सजा कर लड्डूओं का भोग लगाकर विशेष पूजा-अर्चना की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here