जयपुर। हरिनाम संकीर्तन परिवार के तत्वावधान में डी डी ग्रुप की ओर से देश-प्रदेश में धर्म और संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए शुरू की गई 108 श्री हनुमंत कथा की श्रृंखला में दूसरी कथा 19 से 23 जुलाई तक स्टेशन रोड राम मंदिर के पीछे स्थित श्री बस्सी के बाग वाले दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर में होगी। आयोजक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि व्यासपीठ से अकिंचन महाराज अपराह्न तीन से शाम छह बजे तक कथा श्रवण कराएंगे। कथा के माध्यम से अकिंचन महाराज हनुमान चालीसा की चौपाइयों में छिपे ज्ञान को सुधि श्रोताओं के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।
तीन साल में होंगी 108 कथाएं
आयोजक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि 108 कथाओं का आयोजन लगभग तीन वर्ष में होगा। इन आयोजनों में श्री हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ, हरिनाम कीर्तन, गायत्री यज्ञ, संस्कार महोत्सव, पर्यावरण संरक्षण के लिए पौध वितरण, विद्यार्थियों को स्टेशनरी वितरण सहित अनेक परोपकारी कार्यक्रम भी समय-समय पर किए जाएंगे। 108 हनुमंत कथाएं विभिन्न मंदिरों और सार्वजनिक स्थानों पर आयोजित होंगी। इन सभी कथाओं की संपूर्ण व्यवस्था डी डी ग्रुप द्वारा की जा रही है।
क्षेत्र के स्थानीय लोगों को केवल श्रोताओं के बैठने की व्यवस्था एवं स्थान उपलब्ध करवाना होगा। ये कथाएं तीन अथवा पांच दिवसीय होगी। जो कि प्रतिदिन 3 घंटे चलेगी समय-समय पर संत-महंतों का आशीर्वाद एवं गणमान्य प्रबुद्धजनों का सानिध्य मिलता रहेगा। जो भी भक्तगण अपने क्षेत्र के किसी मंदिर अथवा सार्वजनिक स्थान पर उक्त श्रृंखला के अन्तर्गत कथा करवाना चाहते है वे डी डी ग्रुप के सदस्यों एवं हरिराम संकीर्तन परिवार से सम्पर्क कर अपने क्षेत्र में कथा सुनिश्चित करवा सकते है।