जयपुर। आस्था के पावन केंद्र श्री अमरापुर दरबार में पवित्र एकादशी पर संतो के सानिध्य में एकादशी शनिवार की शाम गुरु गोविन्द के नाम हरिनाम संकीर्तन का भव्य आयोजन किया गया। हरि नामों के उच्चारण से अमरापुर धाम में गुरु गोविन्द का अनोखा रसमय कीर्तन में भक्तिमय माहौल में बदल गया।
संतो ने बताया कि सद्गुरु स्वामी टेऊँराम जी महाराज द्वारा रचित आध्यात्मिक प्रेम प्रकाश ग्रन्थ वाणी में भी कृष्ण राम की महिमा का गुणगान किया गया है। संतों कवियों ने गुरुदेव सद्गुरु स्वामी टेऊंराम महाराज की रचित आध्यात्मिक प्रेम प्रकाश ग्रंथ वाणी के दोहे,पद,छंद, भजनों का वाचन किया।
संत मोनू महाराज ने बताया कि आचार्य सदगुरु स्वामी टेऊँराम महाराज की आध्यात्मिक वाणी दोहे पद, छंद, भजन, कवित, आदि को हिन्दी पाठ्य पुस्तकों में शामिल करना चाहिए। संतो ने ये मांग अनेकों बार की है उनकी वाणी में मीरा, सूरदास, रसखान, कबीर आदि संत कवियों के समान ज्ञान वर्धक, सामाजिक समरता, विश्व बंधुत्व के संदेश साथ मानवीय मूल्यों की शिक्षा सरलतया देती है।




















