लिली पूल होटल आमेर रोड में स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई कर लिए सैम्पल

0
237

जयपुर। खाद्य सुरक्षा एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी टीम ने शुक्रवार को लिली पूल होटल आमेर रोड जयपुर में औचक निरीक्षण किया। जहां निरीक्षण पर पाया गया कि उक्त फर्म के डीप फ्रिज में वेज एवं नॉनवेज खाद्य पदार्थ एक-साथ रखकर स्टोर कर रखे हैं और एक साथ ही नॉनवेज और वेज खाद्य पदार्थ पकाने का कार्य किया जा रहा है।

रसोई घर में काम लिए जाने वाले पानी की जांच रिपोर्ट भी नहीं पाई गई। दो सैंपल पनीर, एवं ग्रेवी के लिए। यहां किचन में अवधिपार सामान भी पाया गया, जिस पर भी भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के अनुसार कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई को सीएमएचओ प्रथम की एफएसओ की टीम ने अंजाम दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here