“स्वास्थ्य दल- आपके द्वार” अभियान का हुआ आगाज

0
39

जयपुर। मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम व नियन्त्रण के लिए जिले में बुधवार से “स्वास्थ्य दल- आपके द्वार” अभियान का द्वितीय चरण प्रारंभ हुआ। अभियान में मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए निरंतर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय डॉ. मनीष मित्तल ने बताया कि बारिश के मौसम में विशेषकर अगस्त, सितम्बर अक्टूबर व नवम्बर माह में मलेरिया, डेंगू व चिकनगुनिया जैसी मच्छर- जनित बीमारियां ज्यादा फैलती हैँ। इसलिए मच्छरों के फैलाव को रोकने व बीमारियों की रोकथाम के लिए जिले में गत 4 अगस्त से 30 अगस्त तक “स्वास्थ्य दल- आपके द्वार” अभियान आयोजित किया गया।

इसी कड़ी में बुधवार से अभियान का द्वितीय चरण प्रारंभ हुआ, जो आगामी 30 सितंबर तक आयोजित होगा। इस दौरान चिकित्सा विभाग की टीमें मच्छरों से निजात पाने के उपायों के साथ ही मौसमी बीमारियों के प्रसार को रोकने के लिए आमजन को जागरुक करेंगी।

उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. सुरेन्द्र कुमार गोयल ने बताया कि “स्वास्थ्य दल- आपके द्वार” अभियान के द्वितीय चरण के अंतर्गत सोर्स रिडक्शन, एन्टीलार्वल, एन्टीअडल्ट गतिविधियां की जाएंगी। स्वास्थ्य-कार्मिकों द्वारा घरों के कंटेनरों जैसे पानी की टंकियां, कूलर, ड्रम, परिंडे, गमले, फ्रीज की ट्रे और छतों पर रखे पानी जमा हो सकने वाले टायर, कबाड़ आदि की जाँच की जाएगी।

इसमें लार्वा मिले कंटेनरों को उपचारित करवाया जाएगा। पानी से भरे कंटेनरों और जलभराव वाले स्थानों पर मच्छरों की व्युत्पत्ति को रोकने के लिए दवा डाली जाएगी। बुखार के मरीजों को चिन्हित करने के साथ ही आमजन को मौसमी बीमारियों के प्रति जागरूक किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here