जेवीवीएनएल की सहभागी कंपनी का हेल्पर सत्रह हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
423
Helper of JVVNL associate company arrested for taking bribe
Helper of JVVNL associate company arrested for taking bribe

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) की जयपुर नगर द्वितीय टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए कार्यालय सहायक अभियंता कालवाड़ जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के फॉल्ट रैक्टिफिकेशन टीम कंपनी वीजन प्लस के हैल्पर को परिवादी से स़त्रह हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की जयपुर नगर द्वितीय टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके द्वारा आवेदित विद्युत कनेक्शन लगाने की एवज में कार्यालय सहायक अभियंता कालवाड़ जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का कनिष्ठ अभियंता अनिल कुमावत बीस हजार रूपये की रिश्वत राशि की मांग कर रहा है।

एसीबी जयपुर नगर द्वितीय टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए हैल्पर बनवारी लाल पूनिया को परिवादी से कनिष्ठ अभियंता के लिये सत्रह हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते हुये गिरफ्तार किया गया है। आरोपित कनिष्ठ अभियंता अनिल कुमावत एसीबी कार्रवाई की भनक लगने पर मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here