October 11, 2024, 1:09 am
spot_imgspot_img

जयरंगम 10 दिसंबर से: फिल्मी सितारों से रोशन होगा मंच, बिखरेंगे अभिनय के रंग

जयपुर। गुलाबी नगरी की जमीं पर फिल्मी सितारे अपनी चमक बिखेरने वाले हैं। अलग-अलग फिल्मों व वेब सीरीज में अपने उम्दा किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ने वाली ये मशहूर फिल्मी हस्तियां हिस्सा लेंगी जवाहर कला केन्द्र में होने वाले जयपुर रंग महोत्सव (जयरंगम-2023) में। थ्री एम डॉट बैंड थिएटर फैमिली सोसायटी, कला एवं संस्कृति विभाग, राजस्थान और जवाहर कला केन्द्र, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में 10 से 16 दिसंबर तक 12वें जयरंगम का आयोजन किया जाएगा। प्रसिद्ध रंगकर्मी हबीब तनवीर को समर्पित सात दिवसीय महोत्सव में कला प्रेमियों को नाटक, रंग संवाद, मास्टर क्लास, म्यूजिकल कॉन्सर्ट, फिल्म स्क्रीनिंग, एग्जीबिशन और महफिल ए जयरंगम में शामिल होने का मौका मिलेगा।

‘द्वापर नाद’ में सुरीला सफर

जवाहर कला केन्द्र के मध्यवर्ती में शाम सात बजे होने वाले शो में इन फिल्मी हस्तियों की परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। 11 दिसंबर को थिएटर डायरेक्टर अतुल सत्य कौशिक के निर्देशन में म्यूजिकल शो ‘द्वापर नाद’ होगा। लतिका जैन की आवाज में शुरू होगा सुरीला सफर जिसमें श्री कृष्ण और महाभारत से जुड़े प्रसंग मंच पर साकार होंगे।

अलबेले करेंगे अभिनय

13 दिसंबर को अतुल कुमार के निर्देशन में ‘बाघी अलबेले’ नाटक का मंचन होगा। अतुल कुमार ने कमांडो, तलवार, उजड़ा चमन, रंगून समेत कई फिल्मों में अहम किरदार निभाए हैं। वे मंगल पांडे मूवी में हबीब तनवीर के साथ भी काम कर चुके हैं। यह नाटक एक बॉलीवुड पैकेज है। इसमें आयशा रज़ा, उज्जवल चोपड़ा, हर्ष खुराना, हर्ष ए. सिंह, शबनम वढेरा अपने अभिनय का जलवा दिखाएंगे। आयशा रज़ा ने मुंबई मेरी जान, मदारी, स्टूडेंट ऑफ दी ईयर 2 आदि फिल्मों में काम किया है।

हंकार वेब सीरीज में लीड रोल निभा चुके उज्जवल चोपड़ा ने स्पेशल 26, उरी सरीखी फिल्मों में अभिनय किया है। उज्जवल पद्मावत फिल्म में राजस्थानी योद्धा गोरा सिंह की भूमिका भी निभा चुके हैं। अभिनेता हर्ष खुराना ने टीवी सीरियल सोन परी में दीपक, बड़े अच्छे लगते हैं में अश्विन और दी लीजेंड ऑफ भगत सिंह फिल्म में जय गोपाल जैसे पात्र निभाए हैं। हर्ष ए. सिंह कबीर सिंह, थप्पड़, ब्रदर्स जैसी फिल्मों में नज़र आए हैं। वहीं शबनम वढेरा नेटफ्लिक्स सीरीज मस्का, फिलौरी आदि फिल्मों में देखी जा चुकी हैं।

हिमांशु वाजपेयी सुनाएंगे दास्तान.

14 दिसंबर को दास्तानगोई के महारथी डॉ. हिमांशु वाजपेयी ‘दास्तान-ए-साहिर’ पेश करेंगे। हिमांशु विश्व स्तर पर 300 से अधिक शो कर चुके हैं।

मकरंद देशपांडे के निर्देशन में नाटक

16 दिसंबर को मकरंद देशपांडे के निर्देशन में नाटक ‘सर सर सरला’ का मंचन किया जाएगा। नाटक में मकरंद देशपांडे, अहाना कुमरा व संजय दाधीच विभिन्न पात्र साकार करेंगे। अभिनय के साथ-साथ मकरंद ने नाट्य निर्देशन में विशेष पहचान बनायी है। अहाना कुमरा ने दी एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में प्रियंका गांधी, वेब सीरीज मर्जी में लीड रोल समेत कई फिल्मों में किरदार अदा किए हैं। वहीं संजय दाधीच थार, एम.एस. धोनी सरीखी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles