जयपुर। हेरिटेज निगम के हवामहल जोन वार्ड नंबर 25 में बुधवार को विजय चिल्ड्रन एकेडमी में स्वच्छता की पाठशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें साफ-सफाई के महत्व से अवगत कराना रहा।
इस अवसर पर बच्चों को कचरे के सेग्रीगेशन (गीला – सूखा कचरा अलग – अलग करना), पॉलीथिन के कम उपयोग और पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी दी गई। बच्चों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया और रंगोली व ड्राइंग के माध्यम से स्वच्छता के संदेश प्रस्तुत किए।
उनकी रचनात्मक गतिविधियों से साफ-सफाई के महत्व को सुंदर तरीके से दर्शाया गया। इस दौरान कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक और नगर निगम की पीआईयू टीम मौजूद रही। बच्चों की सक्रिय भागीदारी और उनके द्वारा दिए गए स्वच्छता संदेशों ने इस आयोजन को सफल और प्रभावी बनाया।




















