“ज़ी और बेसबॉल यूनाइटेड” की ऐतिहासिक साझेदारी

0
139

मुंबई: भारत की अग्रणी मनोरंजन कंपनी ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने बेसबॉल यूनाइटेड के साथ एक ऐतिहासिक साझेदारी की है जो मध्य पूर्व और दक्षिण एशिया की पहली पेशेवर बेसबॉल लीग है। इस साझेदारी के तहत ज़ी देशभर में बेसबॉल यूनाइटेड के पहले सीज़न के सभी 21 मैचों का प्रसारण करेगा, जिनमें भारत की पहली प्रोफेशनल टीम मुंबई कोब्राज के कई प्राइमटाइम मुकाबले शामिल होंगे।

सीज़न की शुरुआत 14 नवंबर को होगी, जब मुंबई कोब्राज अपना पहला ऐतिहासिक मैच खेलेगी, जिसमें छह भारतीय खिलाड़ियों के साथ अंतरराष्ट्रीय सितारे भी शामिल होंगे।

ज़ी की प्रसारण एवं डिजिटल प्रमुख लक्ष्मी शेट्टी ने कहा कि यह साझेदारी भारतीय दर्शकों को विश्वस्तरीय खेल अनुभव देने की दिशा में बड़ा कदम है। वहीं बेसबॉल यूनाइटेड के सीईओ काश शेख ने इसे भारत के 5 करोड़ बेसबॉल प्रशंसकों के लिए एक मील का पत्थर बताया, जिन्होंने अब अपनी टीम और अपने हीरो पा लिए हैं।

(अनिल बेदाग)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here