जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी)ने चित्रकूट थाना इलाके में हुई नकबजनी की वारदात का खुलासा करते हुए शातिर नकबजन प्रवीण कुमार उर्फ मोन्टू को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित के कब्जे से नकबजनी का लगभग 12 तोला सोने की ज्वेलरी, चांदी लगभग 450 ग्राम के ज्वेलरी, आर्टिफिशियल की ज्वेलरी का अन्य सामान, वारदात में प्रयुक्त दुपहिया वाहन एवं नकबजनी की वारदात में प्रयुक्त नकब बरामद किया है।
गिरफ्तार आरोपित पुलिस थाना अलवर गेट जिला अजमेर का सक्रिय हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। पुलिस की माने तो गिरफ्तार आरोपित से नकबजनी में कुल लगभग 10 लाख का चोरी का सामान बरामद किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि चित्रकूट थाना इलाके में हुई नकबजनी की वारदात का खुलासा करते हुए शातिर नकबजन प्रवीण कुमार उर्फ मोन्टू (40) निवासी अलवर गेट जिला अजमेर हाल फागी जिला जयपुर किया है। गिरफ्तार आरोपित प्रवीण कुमार उर्फ मोन्टू नकबजनी की वारदात एवं नशा करने का आदि है।
आरोपित सूने मकानों की रेकी करके अकेला ही वारदात करता है, पुलिस थाना अलवर गेट जिला अजमेर का हिस्ट्रीशीटर है। जिसके विरुद्ध लगभग 23 प्रकरण चोरी, नकबजनी एवं मारपीट के प्रकरण दर्ज है। गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ में और भी वारदातें खुलने की संभावना है।