गौशाला को वार्षिकोत्सव पर किया गौसेवकों का सम्मान

0
285

जयपुर। सीकर रोड स्थित श्रीसांई गोशाला का वार्षिकोत्सव समारोहपूर्वक मनाया गया। सरपंच सीता कंवर ने गोपूजन और गणेश पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि उम्मेद सिंह राठौड़ थे। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह शिक्षाविद बृजमोहन कारगवाल ने भारतीय संस्कृति की वैज्ञानिकता पर प्रकाश डाला। समाजसेवी सत्यप्रकाश जाखड़, पतंजलि जिला योग प्रचारक योगाचार्य नरेन्द्र भारतीय ने अमर क्रांतिवीरों के सपनों का श्रेष्ठ स्वस्थ, समृद्ध और स्वच्छ भारत बनाने का आह्वान किया।

इस मौके पर गौशाला सचिव भंवरलाल गोस्वामी, प्रवीण दीक्षित, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम केडिया, डॉ गोपीकृष्ण निमीवाल, दलीप धरू, इंदुकुमार मरोलिया, गायत्री और स्नेहा ने गौशाला संचालन में सहयोगी सेठ रामेश्वरलाल धर्माणी, रामगोपाल केडिया, पुरुषोत्तम केडिया, मोहता, बाबूलाल मोहता, शंकर लाल सोनी, भगवानसिंह भाटी, श्याम सिंह राठौड़, नारायण प्रसाद जांगिड़, पर्यावरण प्रेमी परमानंद हलवाई, डूंगरराम प्रजापति, रामदूत फाउंडेशन कोलकाता के धीरज कुमार भोजक का सम्मान किया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here