टीवी पर भी ‘हाउसफुल’ धमाका

0
99

मुंबई। बॉक्स ऑफिस के बाद हाउसफुल 5 ने टीवी पर भी इतिहास रच दिया। स्टार गोल्ड पर हुए इसके वर्ल्ड टीवी प्रीमियर को 4.65 करोड़ दर्शकों और 1.91 करोड़ घरों ने देखा। दो अलग क्लाइमेक्स – हाउसफुल 5ए और 5बी का अनोखा प्रयोग दर्शकों को खूब भाया। इस व्यूअरशिप के साथ यह अक्षय कुमार की साल की सबसे बड़ी टीवी रिलीज़ बन गई।

स्टार गोल्ड ने इस साल की टॉप मूवी प्रीमियर सूची में स्त्री 2, छावा और हाउसफुल 5 जैसी तीन हिट फिल्में दीं। निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने इसे अपनी टीम के लिए “गर्व का पल” बताया, जबकि अक्षय कुमार ने दर्शकों के अपार प्यार के लिए आभार जताया। तरुण मंसुखानी निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडीज़, नरगिस फाखरी और सोनम बाजवा ने धमाल मचाया।
(अनिल बेदाग)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here