कृष्ण किड्स प्रोग्राम को लेकर स्कूलों में भारी उत्साह

0
315

जयपुर। युवाओं के सर्वागीण विकास के लिए उन्हें धार्मिक कार्यों से जोड़ना बहुत ज़रूरी है और इसके लिए हरे कृष्ण मूवमेंट जगतपुरा जयपुर हमेशा से ही तत्पर रहा है। समय-समय पर अलग अलग स्कूल और कॉलेज के छात्रों में धर्म के प्रति आस्था को जागरूक करने के लिए हरे कृष्ण मूवमेंट,कृष्णा किड्स प्रोग्राम के अंतर्गत तरह तरह के आयोजन करता है। यह प्रोग्राम पूरे साल भर चलता है जिसमे जयपुर के अलग-अलग स्कूलों के छात्र अक्षय पात्र कैंपस में आते हैं ।

जहां पर उनके लिए अलग अलग तरह के सेशंस आयोजित किए जाते हैं। हरे कृष्ण मूवमेंट का कृष्ण किड्स प्रोग्राम एक दिन का कल्चर कैंप होता है जिसमे उनके लिए धार्मिक क्विज़,ऑडियो वीडियो सेशंस,स्पिरिचुअल गेम्स का आयोजन किया जाता है। स्कूल के छात्र श्री कृष्ण बलराम मंदिर में दर्शन के साथ कीर्तन करते हैं। बच्चों को धर्म से जोडने और जीवन में आगे बढ़ने के लिए विशेष क्लासेज भी ली जाती हैं और साथ ही कृष्ण लीला भी दिखाई जाती है। हरे कृष्ण महामंत्र का जप करके उन्हें एक अलग ही तरह की ऊर्जा महसूस होती है।

हरे कृष्ण मूवमेंट के कृष्ण किड्स प्रोग्राम में अलग-अलग स्कूल और कॉलेज के छात्रों को अक्षय पात्र रसोई दिखाई जाती है। अक्षय पात्र उत्तर भारत का सबसे बड़ा किचन है जहाँ पर रोज़ एक लाख स्कूली छात्रों के लिए भोजन तैयार होता है। इस प्रोग्राम को लेकर हर साल स्कूलों में भारी उत्साह देखने को मिलता है जयपुर के कोने कोने से हज़ारों बच्चे अक्षय पात्र कैंपस में आते हैं।

बच्चों के लिए स्पिरिचुअल गेम्स का आयोजन भी किया जाता है। हरे कृष्ण मूवमेंट का कृष्ण किड्स प्रोग्राम बच्चों को अपने धर्म और संस्कृति से जोड़ने का अनूठा प्रयास है। ऐसे आयोजन आयोजन बच्चों को हमारी संस्कृति के बहुत करीब ले जाते हैं।

मंदिर के मीडिया प्रभारी सिद्ध स्वरुप दास ने बताया की कृष्ण किड्स में भाग लेने के लिए स्कूल कभी भी आवेदन कर सकते हैं, यह प्रग्राम पूरे साल भर चलता है। यह प्रोग्राम बच्चों में बढ़ रहे तनाव की दर को कम करने के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here